Posts

whatsapp का नया फीचर लांच होने वाला है - मैसेज होंगे अपने आप डिलीट

Image
दोस्तों आज प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है ओर उसके फोन में वॉट्सएप भी । आपको बताना चाहूंगा की whatsapp में एक नया फीचर आ रहा है।  WhatsApp Disappearing Messages Feature - व्हाट्सऐप के नए फीचर की मदद से मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। जानें इस नए फीचर के बारे में विस्तार से।  WhatsApp Disappearing Messages Feature - WhatsApp अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, इस फीचर की मदद से यूज़र्स द्वारा भेजे गए मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। एक तय समय सीमा के बाद मैसेज गायब हो जाएगा। इस फीचर को हाल ही में व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 में स्पॉट किया गया है। बीटा वर्जन का हिस्सा होने के बावजूद भी यह पब्लिक यूसेज के लिए उपलब्ध नहीं है और यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। WhatsApp सक्रिय रूप से इस फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर भविष्य में बग-फ्री रूप से व्हाट्सएप अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। जैसा कि फीचर के नाम से संकेत मिल रहा है मैसेज चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।